- Temp Files आखिर होती क्या हैं, क्या इन्हें Delete करने से कोई नुकसान होता है
- कंप्यूटर में होने वाली Temp File को Temporary File भी कहा जाता है. कंप्यूटर में होने वाली टेम्प फाइलें कई वजहों से बन सकती हैं. कंप्यूटर या लैपटॉप में जब हम कोई भी चीज डाउनलोड करते हैं, कोई एप्लीकेशन, फाइल या डॉक्यूमेंट खोलते हैं तो हमारे सिस्टम में उसकी एक टेम्प फाइल बन जाती है.
टेम्प फाइल डिलीट करने के क्या हैं नुकसान
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आज के समय में ये पूरी दुनिया कंप्यूटर की मदद से ही चल रही है. हमारी दिनचर्या और मौजूदा जिंदगी से जुड़ा हर एक काम कंप्यूटर के साथ जुड़ा हुआ है. हालांकि, ये जरूरी नहीं कि कंप्यूटर से होने वाले सभी काम आपकी आंखों के सामने हों. आपकी आंखों के सामने तो कंप्यूटर का इस्तेमाल या तो आप खुद अपने काम के लिए करेंगे या फिर आप अपने दफ्तर में कंप्यूटर का इस्तेमाल होता देख सकते है. अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपको उसमें आनी वाली दिक्कतों से भी अच्छी तरह वाकिफ होंगे. जब किसी जरूरी काम के बीच आपको कंप्यूटर स्लो हो जाए और सभी काम अटक-अटक कर होने लगें तो आपका दिमाग खराब होना लाजमी है. कंप्यूटर स्लो होने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं.
कंप्यूटर में क्या होती हैं Temp फाइल
कंप्यूटर में होने वाली Temp File को Temporary File भी कहा जाता है. कंप्यूटर में होने वाली टेम्प फाइलें कई वजहों से बन सकती हैं. कंप्यूटर या लैपटॉप में जब हम कोई भी चीज डाउनलोड करते हैं, कोई एप्लीकेशन, फाइल या डॉक्यूमेंट खोलते हैं तो हमारे सिस्टम में उसकी एक टेम्प फाइल बन जाती है. ये टेम्प फाइल कंप्यूटर की हार्ड डिस्ट में जाकर सेव हो जाती हैं. ऐसे ही, रोजाना हमारे सिस्टम में सैकड़ों टेम्प फाइलें बनती रहती हैं और हार्ड डिस्क में जाकर सेव हो जाती हैं. हार्ड डिस्क में सेव होने की वजह से हमारा सिस्टम काफी स्लो हो जाता है और हमें काम करने में काफी दिक्कतें आने लगती हैं. ऐसे में इन टेम्प फाइल को डिलीट करने में ही फायदा होता है. यदि हम अपने सिस्टम में इकट्ठा हो रही इन टेम्प फाइल को समय-समय पर डिलीट करते रहें तो हमारा सिस्टम कभी स्लो नहीं होगा और न हमें काम करने में किसी तरह की कोई समस्या आएगी.
Temp File डिलीट करने से क्या हैं नुकसान
कंप्यूटर में मौजूद हजारों की संख्या में Temp File डिलीट करने से आपके सिस्टम पर किसी भी प्रकार का कोई बुरा असर नहीं पड़ता है. Temp File डिलीट करने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है बल्कि इसके कई फायदे हैं. Temp File डिलीट करने से न सिर्फ आपके हार्ड डिस्क का लोड कम हो जाता है बल्कि आपका सिस्टम पहले के मुकाबले काफी अच्छी स्पीड में काम करता है. टेम्प फाइल हार्ड डिस्क में जाकर सेव हो जाते हैं, जिससे हमारा सिस्टम स्लो हो जाता है और इसे डिलीट कर देने से हमारा सिस्टम एक बार फिर तेजी से काम करने में सक्षम हो जाता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें