फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 18 मार्च 2022

कहानी दो बच्चों की जो खो गए जंगल में

 भूखे प्यासे रहे दो भाई अमेजॉन जंगल में 1 महीने तक

हेलो फ्रेंड्स यह कहानी है दो बच्चों की जो खो गए अमेजॉन रेनफॉरेस्ट में आप लोग तो जानते ही होंगे कि अमेजॉन रेनफॉरेस्ट दुनिया का सबसे बड़ा जंगल है और उस जंगल से बच निकलना कोई मामूली बात नहीं है फिर भी इन दो बच्चों ने पूरा एक महीना भूखे प्यासे इस जंगल में निकाल दिया      जैसे ही लोकल पुलिस को उन दोनों बच्चों की गुम हो जाने की खबर मिली उन्होंने तलाश जारी कर दिया कुछ दिनों तक तलाश करने के बाद उन्हें हार मानकर वापस आना पड़ा लेकिन लोकल लोगों ने उनकी तलाश जारी रखी और 1 महीने बाद उन बच्चों को खोजने में सफल रहे


मामला ब्राजील के  मैंनिकोर का है दोनों भाई 18 फरवरी को घर से चिड़िया के शिकार के लिए निकले थे दोनों भाई पामेरा जनजाति के हैं बड़ा भाई 8 साल का है और छोटा भाई 6 साल है यह दोनों करीब 1 महीने से लापता थे 15 मार्च को जंगल में लकड़ी काट रहे एक शख्स की नजर इन दोनों पर पड़ी जहां से दोनों बच्चों को वोट के जरिए लोकल हॉल टाउन ले ले जाया गया पब्लिक सिक्योरिटी के मुताबिक अब उन्हें प्लेन के जरिए राज्य की राजधानी मनोस ले जाया जाएगा दोनों भाइयों की तस्वीरें भी सामने आ गई है जिस में भी काफी दुबले-पतले नजर आ रहे हैं इससे पहले लोकल फायर और पुलिस डिपार्टमेंट ने इन बच्चों को खोजना बंद कर दिया था. हालांकि, पामैरा जनजाति के लोगों तलाश जारी रखें ब्राजील मीडिया रिपोर्ट यह दावा किया कि बच्चों के लापता हो जाने के मामले में एक शख्स जांच के दायरे में है लेकिन आखिरी अपडेट नहीं था कि वह खो गए हैं पिछले साल इन जनजातियों के लिए रिजर्व अमेजॉन रेनफॉरेस्ट जमीन को रिस्क पर डाल दिया था तब लोगों ने इस एरिया की जमीन को फेसबुक पर सेल के लिए डाल दिया था यहां रिजर्व प्लांट 1000 फुटबॉल पिच इतना बड़ा है




 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Steve Smith

 At around 2.30 pm on Friday (July 21), Pat Cummins shrugged his shoulders for the first time on tour. Around three hours later, Steve Smith...